मिशन दक्ष से जिला बक्सर के विद्यार्थी प्रफुल्लित

बक्सर

विक्रांत। शिक्षा विभाग बिहार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अंतर्गत पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष वर्ग संचालन के अंतर्गत वर्ग 3 से वर्ग 8 के लिए मिशन दक्ष कार्यक्रम की शुरुआत राज्य स्तर पर हुई है. जिला बक्सर के वर्ग 3 से वर्ग 8 के शिक्षक अनवरत इस कार्य की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए जिला के 11 प्रखंड में लगातार देखे जा रहे हैं.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कमजोर विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष की शुरुआत शिक्षा विभाग से कराई जिसके अंतर्गत पांच पांच के समूह में शिक्षक गोद लेकर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं, विद्यार्थियों के बीच यह संदेश अभिभावकों के माध्यम से अनवरत है कि ट्यूशन की तरह उनकी पढ़ाई हो रही है ,

अभिभवको का कहना है कि पांच पांच के समूह में बैठ कर शिक्षक के द्वारा जो विशेष वर्ग संचालन हो रहा है उसे विद्यार्थी और अभिभावक काफी शिक्षा विभाग के प्रति आभारी है ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों के अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ रही है, उच्च विद्यालय के सीमित शिक्षक मिशन दक्ष के अंतर्गत अपने पोषक क्षेत्र में पांच पांच विद्यार्थियों को गोद लेकर सरकार की इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करते हुए देखे जा रहे हैं ,
बताते चले कि इस मिशन दक्ष की परिकल्पना खगड़िया जिले में अपर मुख्य सचिव के विद्यालय परिभ्रमण के दौरान हुई थी इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा होते रहे हैं ठंड के बावजूद विद्यार्थी मिशन दक्ष के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जो उनके कार्य के प्रति लगनशीलता को दर्शा रहा है, विद्यार्थियों ने बताया कि वास्तव में यह अध्ययन उनके लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है.

शिक्षक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जो विद्यार्थी हित में है उसके सफलता के लिए हुए प्रयासरत हमेशा रहते हैं शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, अनीता यादव , डॉक्टर सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद चौबे, ब्रजेश राय, धनंजय मिश्रा, विकास कुमार,बिपीन कुमार, सारिका चौधरी, पम्मी राय, शम्मा प्रवीन, उर्मिला, मधु, शिल्पम, जयसवाल आरती, प्रगति, दीक्षा,ममता,ऋतुराज, सोनू, विशाल जायसवाल, अवधेश राय इत्यादि रहे हैं.