एसडीएम व डीएसपी ने केक काटकर बिहार दिवस की खुशी का किया इजहार…
बाल विकास परियोजना द्वारा पोषण मेला के दौरान गोद भराई व अन्न-प्रासन आयोजित
बक्सर/विक्रांत। बिहार निर्माता डा.सच्चिदानंद सिन्हा के पैतृक गृह क्षेत्र डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में ‘बिहार दिवस’ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इसी कड़ी में एसडीएम राकेश कुमार,डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी,बीडीओ संदीप पांडेय एवं सीडीपीओ नीरूबाला द्वारा संयुक्त रूप से केेक काटकर बिहार दिवस की खुशियों को नागरिकों के बीच साझा की गई।
एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर डा.सच्चिदानंद सिन्हा को नहीं भूला जा सकता है। उन्होनें कहा कि खुशी की बात है कि डा.सिन्हा का पैतृक गृह स्थल डुमरंाव अनुमंडल क्षेत्र का मुरार गांव है।डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि बिहार के निर्माण में डा.सच्चिदा नंद सिन्हा की अहम भूमिका थी।प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप पांडेय ने कहा कि आज गौरवशाली दिन है।
^बाल विकास परियोजना के सौजन्य से पोषण मेला आयोजित’
अयोध्या में जन्मले महल के भीतर हो, ऐ ललना रावण के विस्माद…. बिहार दिवस पर अनुुमंडल कार्यालय का प्रांगण आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत परंपरागत लोकगीत सोहर से गूंज उठा। यह अवसर बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित पोषण मेला के दौरान गोदभराई व अन्न प्रासन का था। पोषण मेला का उद्घाटन बीडीओ संदीप पांडेय व सीडीपीओ नीरूबाला संग एसडीएम ने किया।
इस मौके पर एसडीओ द्वारा गर्भवती महिला की गोद में फल व फूल की टोकरी व श्रृंगार सामग्री प्रदान की गई। सीडीपीओ नीरूबाला, पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, पर्यवेक्षिका रीता कुमारी एवं प्रखंड समन्वयक सुनिता कुमारी द्वारा गर्भवती महिला मालती देवी के माथे में बिंदी व सिंदूर लगाकर गोदभराई की रस्म पूरी की गई।
इसी क्रम में महिला गीता देवी की नवजात पुत्री जोन्ही के अन्नप्रासन की रस्म पूरी की गई। मौके पर प्रधान सहायक महेन्द्र प्रसाद के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं में लीलावती देवी, आशा देवी, मंजू देवी,संजू कुमारी,अर्चना कुमारी,दया कुमारी,मीना देवी एवं सीमा कुमारी आदि शामिल थी।