-मृतक कामेश्वर नाथ मिश्रा पेशे से अवकाश प्राप्त शिक्षक थे………
बक्सर/ बिफोर प्रिंट : डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा के पिता पेशे से अवकाश प्राप्त शिक्षक कामेश्वर नाथ मिश्र का नई दिल्ली में ईलाज के दरम्यान निधन हो गई. उनका पार्थिव शरीर सोमवार की देर रात डुमरांव नगर के निमेज टोला ( नजदीक नेशनल अकादमी) आवास पर पहुंचने की संभावना है.
मृत शिक्षक श्री मिश्रा के पार्थिव शरीर के अंतिंम दाह संस्कार को शव यात्रा मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे निकलना तय है. बता दें मृतक अपने पीछे तीन पुत्रों में यथा विकास कुमार मिश्र, प्रकाश कुमार मिश्र एवं छोटे पुत्र अनुराग मिश्रा व तीन पुत्र वधु के अलावा दो पुत्री से हरे भरे परिवार छोड़ गए है. हॉलाकि प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्रा के माता जी की सेहत खराब चल रहा है.
इसी कड़ी में बता दें मृतक अपने पांच भाईयों में संझले थे. जीवंत भाईयों में सबसे बड़े पेशे अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी सीताराम मिश्रा , मझोले भाई पेशे से अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी तपेश्वर नाथ मिश्रा एवं छोटे भाई पेशे से अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी मदन मोहन मिश्र शामिल है.