बिहार कृषि विवि का कैफट केन्द्र देश का सर्वश्रेष्ठ-डा.वीबी पटेल

बक्सर

-आईसीएआर द्वारा प्रायोजित 21 दिवसीय कैफट प्रशिक्षण शिविर संपन्न। कुलपति ने प्रशिक्षणार्थियों को दी बधाई।

डेस्कः बिहार कृषि विवि के परिसर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईएसीआर) के सौजन्य से आयोजित 21 दिवसीय कैफट प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। इस मौंके पर आयोजित समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि आईएसीआर के एडीजी(बागवानी) डा.वी.बी.पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार कृषि विवि का कैफट केन्द्र देश का सर्वश्रेष्ठ केन्द्र है। डा.पटेल ने विवि के गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागीयों को कृषक समुदाय के कल्याण को लेकर सदैव ज्ञान अर्जित करना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय कृषि क्षेत्र में आईसीटी के उपयोग पर प्रतिभागियों से निश्चित तौर पर नियमित रूप से संर्पक बनाए रखेगा। कुलपति ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पाठ्यक्रम निदेशक सह निदेशक शिक्ष़्ाा प्रसार डा.आर.के.सोहाने ने अपने उदबोधन के क्रम में कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय कृषि पाठ्यक्रम को नए आयाम देने की दिशा में अग्रसर है।

विश्वविद्यालय के पीआरओ डा.राजेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में कृषि क्षेत्र को नए आयाम देने की दिशा में नित्य कार्यशाला सहित अन्य कई तरह की शैक्षणिक गतिविधियां जारी है। समारोह के अंत में नव पदस्थापित कुलपति डा.डी.आर.सिंह के हाथो प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन डा.आदित्या सिन्हा ने की।