विस्तारित डुमरांव नप के परिसीमन संबधी प्रारूप दुसरी बार नए सिरे से प्रकाशित, प्रारूप के आलोक में 11 जून से 24 जून तक ली जाएगी आपत्ति

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। जनसंख्या को लेकर जारी नई अधिसूचना के आलोक में एक बार फिर नए सिरे से विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद के परिसीमन एवं वार्डो के गठन का कार्य प्रशासन द्वारा पूरा कर ली गई। नए परिसीमन व गठित वार्डो से संबधित प्रारूप शनिवार की अपराह् बेला में एसडीओ कुमार पंकज द्वारा अनुमंडल कार्यालय के सूचना पटट् पर चस्पाया गया।प्रकाशित प्रारूप के आलोक में आपत्ति प्राप्ति की अवधि 11 जून से लेकर 24 जून तक निर्धारित की गई है। प्राप्त आपत्तियों के निष्पादन की तिथि 14 जून से लेकर 29 जून तक की तिथि तय की गई है।

इस बार जनसंख्या में घटोतरी किए जाने के बाद विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के वार्डो की संख्या 36 की जगह 35 हो गई है। अब पुराने डुमरांव नगर परिषद के सभी 26 वार्डो का संख्याकंन, जनसंख्या एवं भौगोलिक स्वरूप बदल चुका है। किसी वार्ड का भौगोलिक स्वरूप बदल गया तो किसी वार्ड की जनसंख्या में बदलाव किया गया है।

एसडीओ कुमार पंकज के नेतृत्व में बीडीओ संतोष कुमार, सीओ सुनिल कुमार वर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के आलावे अमीन नथुन प्रसाद, प्रधान सहायक महेन्द्र प्रसाद,सहायक संजीव कुमार वर्मा द्वारा तैयार गया है। प्रारूप प्रकाशन के बाद स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दिलचस्पी रखने वाले लोगो के बीच सरगर्मी बढ़ गई है। हर व्यक्ति खुद की नजरिए से प्रकाशित प्रारूप का आंकलन करने में जुटा हुआ है।

एसडीओ कुमार पंकज का कथन-
एसडीओ कुमार पंकज ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के गाईड लाईन के अनुसार तय मानक व औसत जनसंख्या को देखते हुए वार्डो के गठन एवं परिसीमन का प्रारूप तैयार हो चुका है। अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि इस बार जनसंख्या 90452 को लेकर जारी नए अधिसूचना के आलोक में विस्तारित नप के परिसीमन एवं वार्डो का गठन किया गया है। डुमरांव नगर परिषद के वार्डो का संख्याकंन भी बदल गया है। किसी वार्ड के परिसीमन मेें बदलाव तो किसी वार्ड के जनसंख्या में बदलाव किया गया है। नए परिसीमन एवं वार्डो के गठन में संतुलन बनाने का कार्य किया गया है। विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के कुल 35 वार्डो के प्रारूप प्रकाशन के बाद नागरिको से आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।

जनसंख्या की नई अधिसूचना अनुसार अब 36 की जगह 35 वार्ड
नए अधिसूचना के अनुसार विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद की जनसंख्या अब 90452 हो गई है। वार्डो की संख्या 26 से बढ़कर 35 हो गई है। यानि जनसंख्या 93124 की जगह अब विस्तारित डुमरांव नगर परिषद की जनसंख्या 90452 हो चुकी है। जनसंख्या में तब्दीली के बाद नए सिरे से किए गए वार्डो के गठन एवं परिसीमन में एक वार्ड की संख्या मे कटौती हो चुका है। अब डुमरांव नगर के वार्डो की संख्या 20 की जगह 19 हो चुकी है।प्रारूप प्रकाशन के बाद डुमरंाव नगर परिषद का स्वरूप पूरी तरह से बदल चुका है। इस विस्तारित डुमरांव नगर परिषद में पुराना भोजपुर, अकालुपुर, नया भोजपुर, हथेलीपुर मठिया, बनकट एवं महरौरा आदि सहित करीब एक दर्जन गांव शामिल है।