डुमरांवःनगर में विभिन्न कुल 13 स्थानों पर मां दुर्गा की रखी जाएगी प्रतिमा, यातायात व्यवस्था को चार स्थानों पर बनाया जाएगा ड्राप गेट…

बक्सर

बनेगा आधा दर्जन स्थानों पर नियंत्रण कक्ष व वाहनों के लिए की जाएगी पार्किंग की व्यवस्था…

पुलिस व प्रशासन ने बढ़ाई सर्तकता व चैकसी

बक्सर/बिफोर प्रिंटः डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा को देखते हुए विधि व्यवस्था संघारण को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा चैकसी व सर्तकता बढ़ा दी गई है। डुमरांव नगर के विभिन्न कुल 13 स्थानों पर छोटे बड़े पंडालों में पूजा को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अनुमंडल पुलिस व प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संघारण व यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने को लेकर चार स्थानों पर ड्राप गेट का निर्माण कराया जाएगा

ड्राप गेट का निर्माण महरौरा गांव के मोड़, टेढ़की पुल के पास, सुमित्रा महिला कालेज रोड एवं छठिया पोखरा के पास वाले स्थान का चिह्ति किया गया है। वाहनों के ठहराव को लेकर तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग स्थलो में डुमरांव प्रखंड कार्यालय का परिसर, छठिया पोखरा एवं टेढ़की पुल के पास वाले स्थल को चिह्ति किया गया है।

सा ही डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा। नियंत्रण कक्ष में आपात काल के दौरान स्वास्थ उपचार के लिए चिकित्सक सहित एएनएम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस आशय की जानकारी अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने देते हुए बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना वाले किसी भी राजनैतिक व सामाजिक कटुता, कार्टून व कट आउट लगाए जाने पर प्रतिंध लगाया गया है।

प्रतिमा विर्सजन को लेकर डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में दो कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जाएगा। प्रतिमा विर्सजन के लिए पहला अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के पास मौजूद तालाब एवं दुसरा पुराना भोजपुर में मौजूद तालाब को चिह्ति किया गया है।

अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि प्रतिमा का विर्सजन करने को लेकर प्रखंड स्तर पर कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया जाएगा। कृत्रिम तालाब को लेकर स्थल चिह्ति किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि प्रतिमा विर्सजन को लेकर विशेष कर पुराने जुलूस मार्गो पर ही यथासंभव अनुमति प्रदान की जाएगी।