डुमरांवःनगर के तर्पण स्थलों का होगा उद्धार. मृतकों की आत्मा को तृप्त करने वाले स्थलों पर बनेगा शेड…पानी व शौचालय सहित रौशनी तक का होगी प्रबंध

बक्सर

बक्सर/बीपी। डुमरांव नगर में परंपरागत तौर पर मृतक की आत्मा को तृप्त करने वाले तर्पण स्थलों को नगर परिषद के सौजन्य से विकसित किया जाएगा। तालाबों पर मौजूद सभी तर्पण स्थल को विकसित किया जाएगा। तर्पण स्थलों पर शेड का निर्माण के अलावा शुद्ध पेयजल, रौशनी प्रबंध एवं शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा। नगर के छठिया पोखरा, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के पास मौजूद तालाब, नया थाना के पास मौजूद तालाब, काली आश्रम के पास मौजूद तालाब के पास तर्पण स्थल को विकसित किया जाएगा।

तर्पण स्थल को विकसित किए जाने को लेकर डुमरांव नगर परिषद बोर्ड द्वारा प्रस्ताव तक पारित किया जा चुका है। बुधवार को अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के पास मौजूद तालाब के पास साफ सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह से तर्पण स्थल को विकसित करने को लेकर नागरिकों द्वारा मांग की गई।

वहां मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार व नप के उपाध्यक्ष विकास कुमार न डुमरांव विधायक डा.अजीत कुमार सहित नागरिकों के बीच तर्पण स्थल को विकसित करने को लेकर नप बोर्ड में पारित प्रस्ताव के बारे में जानकारी प्रदान की गई। मौके पर विधायक द्वारा तर्पण स्थलों पर शेड, शौचालय, पेयजल सुविधा व रौशनी का भी प्रबंध कराए जाने को लेकर अनुरोध भरा निर्देश प्रदान किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी को तर्पण स्थलों के विकास कार्य को प्राथमिकता देते हुए शुरू कराने का विधायक द्वारा आग्रह भरा निर्देश दिया गया। साथ ही विधायक द्वारा इस कार्य को संपन्न कराने में हर संभव सहयोग प्रदान करने की बातें कही गई। बता दें, स्थानीय नागरिकों द्वारा अपने मृतक परिजनों की आत्मा को तृप्त करने को लेकर स्नान करने के बाद नित्य पीपल के वृक्ष पर टंगे घट में जल अर्पित करते है।

दशकर्म के दिन सामूहिक तौर पर मुंडन की परंपरा का पूरी की जाती है। लेकिन तर्पण स्थल पर शेड व शुद्ध पानी का अभाव साल भर बना रहता है। विवश होकर तीन तालाब की पानी गंदा रहने व चापानल की कमी के चलते पीड़ित परिजन जहां तहां स्नान करने पर विवश रहते है।

छठ घाटों का विधायक ने किया निरीक्षण- सत्य का प्रतिक भगवान भाष्कर अर्थात सूर्योपासना पर्व के मौंके पर तालाबों पर बनाए गए छठ घाटो की नगर परिषद द्वारा किए जा रहे साफ सफाई व छठव्रतियों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रकाश प्रबंध व रास्ते की साफ सफाई कार्यो का नप कार्यपालक पदाधिकारी संग डुमरांव विधायक डा.अजीत कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में विधायक द्वारा जल अर्पण के दौरान व्रतियों को तालाब में उतरने के लिए सुविधाजनक सिढ़ी का निर्माण कराए जाने, रौशनी का समुचित प्रबंध किए जाने के अलावा छठ पूजा समितियों को जेनेरेटर उपलब्ध कराए जाने को निर्देशित किया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी व अपने सर्मथकों संग विधायक द्वारा अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय स्थित तालाब, छठिया पोखरा एवं सिमरी रोड में पुराना भोजपुर स्थित छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया गया। पुराना भोजपुर में विधायक कोष से निर्माणाधिन सिढ़ी का निरीक्षण करने के क्रम में वार्ड पार्षदों सहित सामान्य नागरिकों से मिल जुलकर बेहत्तर ढ़ंग से विकास कार्य को अमलीजामा पहनाएं जाने को अपील किया। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य को बढ़ावा देना जरूरी है।