बक्सर, बीपी प्रतिनिधि। कैमुर जिलेके चेनारी से चलकर बक्सर के इटाढ़ी बारात में शामिल होने जा रहे बारातियों के वाहन ने एक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे कि वाहन में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चेनारी से बरात इटाढ़ी जा रहा था। तभी, बीच रास्ते में ही यह हादसा हो गया।
जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बक्सर के सदर अस्पताल में पहुंचाया गया और बरात में शामिल होने जा रहे हैं अन्य लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह लोग सीधे बक्सर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि राकेश कुमार, भरत कुमार व एक अन्य गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाजरत है तथा चिकित्सकों के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र जगह रेफर कर दिया गया है।
बरात में ही शामिल होने के लिए जा रहे हैं गोरख कुमार ने बताया कि उन्हें ठीक तरह से यह पता नहीं है कि यह दुर्घटना कहां हुई है हालांकि उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाए जाने की बात की जानकारी मिली जिसके बाद वह लोग सीधे सदर अस्पताल पहुंचे तथा स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा उन्हें रेफर कर दिया गया है। जल्द से जल्द बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र जगह ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अमलेश कुमार ने बताया कि राकेश कुमार भरत कुमार व एक अन्य सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह सभी इटाढ़ी में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी, रास्ते में ही इस तरह की हादसा हो गई है। घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें अन्यत्र जगह बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।