स्थानीय निकाय चुनाव के दरम्यान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तीन ईवीएम के माध्यम से होगा मतदान। मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के लिए अलग अलग होगें ईवीएम ।
Buxar, Vikrant। स्थानीय निकाय चुनाव के दरम्यान मतगणना स्थल जिला मुख्यालय में बनाया जाएगा।नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर तीन अलग अलग ईभीएम के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद के लिए अलग अलग तीन ईभीएम मशीन की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं नगर परिषद एवं नगर परिषद का मतदान कार्य संपन्न हो जाने के बाद मतगणना जिला मुख्यालय में होगी। इस संर्दभ में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के नाम पत्र भेज कर मतदान के दरम्यान मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था के मदद्ेनजर कई आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।
आयोग के सचिव ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक पीसीसीपी के साथ कम से कम एक/चार के आधार पर सुरक्षा बल की तैनाती, प्रत्येक नगर परिषद व नगर पंचायत निर्वाची पदाधिकारी स्तरीय निर्मित नियंत्रण कक्ष के साथ कम से कम एक/चार, एसडीओ के साथ कम से कम एक/चार एवं जिला स्तर पर निर्मित नियंत्रण कक्ष के साथ दो/आठ सुरक्षा बल की तैनाती किए जाने का निर्देश जारी किया है। वहीं निर्वाचन आयोग के सचिव ने नगर परिषद के एक वार्ड पर एक एवं नगर पंचायत में दो वार्ड पर एक दंडाधिकारी की कम से कम एक/चार के आधार पर सुरक्षा बल के साथ तैनाती करने को कहा है।