Desk : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में चल रहे क्रिकेट लीग प्रतियोगिता – 2024 में आज रविवार को तीन मैचों का आयोजन कराया गया। दूसरे दिन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के (स्नातक) यूÛजीÛ छात्रों बनाम कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के (स्नातक) यूÛजीÛ छात्रों के बीच खेला गया।
जिसमें बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के (स्नातक) यूÛजीÛ छात्रों द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के (स्नातक) यूÛजीÛ छात्रों की पूरी टीम ने 70 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसमें बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के (स्नातक) के टीम की जीत हुई तथा विशाल कुमार को श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
वहीं दूसरे मैच बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के पीजी (स्नातकोत्तर) छात्रों बनाम बीएयू सबौर के फैकल्टी (शिक्षक/वैज्ञानिक) के बीच खेला गया। जिसमें पीÛजीÛ (स्नातकोत्तर) छात्रों द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 181 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएयू सबौर के फैकल्टी (शिक्षक/वैज्ञानिक) की पूरी टीम 117 रन ही बना पाई। जिसमें बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के पीÛजीÛ (स्नातकोत्तर) टीम की जीत हुई तथा दिपक कुमार को श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
तिसरे मैच का आयोजन कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के (स्नातक) यू.जी. छात्रों बनाम एडमिनिस्टेªशन टीम के बीच का मुकाबला हुआ, जिसमें कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडमिनिस्टेªशन टीम द्वारा निर्धारित 10 ओवर में 95 रन ही बना पाई।
जिसमें कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर की टीम 42 रन से विजय धोषित किये गये। इस मैच में प्रफ्फुल कुमार को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये। मैच में निर्णायक की भुमिका में भागलपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संजय व अंकित थे एवं स्कोरिंग शिवम के द्वारा किया गया। मैच के दौरान विश्वविद्यालय खेल-कूद प्रभारी पदाधिकारी श्री अमित कुमार, डाॅ. टी चट्ठोपाध्याय श्री पवन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे। वहीं दिनांक 15.01.2024 को तीन मैचों का आयोजन विश्वविद्यालय में कराया जायेगा।