विक्रांत/बक्सर : दुर्गा पूजा व दशहरा मौंके पर दर्शनार्थियों की संभावित भीड़ पर पैनी नजर रखने व विधि व्यवस्था संघारण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर डुमरांव नगर में तीन नियंत्रण कक्ष बनाए गए है। वहां मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
नियंत्रण कक्ष स्थल के तौर पर राज अस्पताल के पास खुले स्थान, राज गढ़ चैक के पास खुले स्थान एवं स्टेट बैंक,डुमरांव का चबूतरा शामिल है। नियंत्रण कक्ष में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। मेडिकल टीम में डा.जैनुदीन, सीएचओ ओमप्रकाश सिंह डा.हेसामुदीन, विकास कुमार जीएनएम, डा.कमालुदीन, जीएनएम अनिल यादव, डा.अनिल कुमार सिंह, एएनएम प्रेमलता कुमारी, डा.हरिशंकर यादव, जीएनएम अमित कुमार बैरवा, डा. राजेश कुमार भारती, जीएनएम तनुज गौड़, डा.शिशुपाल रजक, सुश्री सुमी हासदा, डा.जे.एन.तिवारी, सुनिल मिश्रा डा.अजय कुमार राय एवं जीएनएम चंदन कुमार शामिल है।
स्थानीय पीएचसी के प्रभारी डा.आर.बी.प्रसाद ने बताया कि मेडिकल टीम की तैनाती सिवील सर्जन द्वारा की गई है। मेडिकल टीम में शामिल चिकित्सक के अलावा जीएनएम, एएनएम व अन्य सहायक 21 से लेकर 24 अक्टूबर तक तैनात किया गया है। नियंत्रण कक्ष पर चिकित्सक व जीएनएम मेडिकल कीट के साथ मौजूद रहेगें।
एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में निकला फलैग मार्च’
डुमरांव के एसडीएम कुमार पंकज व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को देखते हुए पुलिस बल के साथ स्थानीय नगर के अलावा नया भोजपुर, पुराना भोजपुर एवं कोरान सराय में फलैग मार्च निकाला गया। इसी क्रम में डुमरांव थाना परिसर से निकला फलैग मार्च।
डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, कार्यपालक पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार व अंचलाधिकारी अंकिता सिंह सहित दल बल के साथ डीएसपी व एसडीएम द्वारा फलैग निकाला गया। निकाले गए फलैग मार्च के दौरान डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी व एसडीएम कुमार पंकज ने सामान्य लोगांे से सौहादपूर्ण माहौल में त्योहार मनाए जाने की अपील की और साफ कहा कि अशांति फैलाने वाले के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी। नगर के विभिन्न सड़क मार्ग से गुजरते हुए वापस डुमरांव थाना परिसर में पहुंचा।