डेस्क:बीएयू के मुख्य सभागार में सी0 ए0 बी0 टी0 द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्नातक स्तरीय अखिल भारतीय जैव प्रौद्योगिकी सम्मेलन संपन्न हो गई ।
दो दिनों का कार्यक्रम चार तकनीकी सत्र में आयोजित किए गए. जिसमें सभी प्रतिभागीयों ने अपनी-अपनी शोध पत्रों या किए गए शोधों का प्रस्तुती करण किया।
इन चारों तकनीकी सत्र के समीति के उपयोगिता एवं गुणवक्ता के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिया। इनमें प्रथम ओरल गुप में प्रथम स्थान पर श्रुति ठाकुर द्वितीय स्थान पर विजय शर्मा जब कि तृतीय स्थान पर ओरो षिखा मोहन्ती रही जबकि द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रथम स्थान पर कमलेष यादव एवं द्वितीय स्थान पर कोमल कुमारी रहे,
वही तृतीय तकनीकी सत्र में देवोजित चक्रवर्ती एवं आषु कुमारी कमषः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे वही चैथे तकनीकी सत्र में विदुषी चक्रवर्ती प्रथम स्थान पर रहे माॅडल के लिए गई प्रतिस्पार्धा में, अभिषेक एवं उनके टीम को प्रथम स्थान दिया गया जबकि क्यूज के लिए समीर आनंद को प्रथम एवं शैल प्रिया एवं श्रुति आनंद को समलित रूप से द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
बाद विवाद प्रतिस्पार्धा में हर्षता एवं विदूषी को प्रथम आदित्य रंजन एवं दामिनी कुमारी को द्वितीय तथा आदित्य कुमार और षिल्पी कुमारी को तृतीय स्थान दिया गया। सी0 ए0 बी0 टी0 द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्नातक स्तरीय अखिल भारतीय जैव प्रौद्योगिकी सम्मेलन में देश भर से कुल दो सौ प्रतिभागियो ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए निबंधन करवाया था जिसमें 160 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।
मौके पर 11 विषिष्ट अथितियों ने उपस्थित होकर सम्मेलन में चार चाँद लगा दी. इनमें प्रमुख रहे डाॅ0 निरीजा प्रभाकर, कुलपति एसकेएलटीएसएचयू तेलंगाना, डाॅ