वाराणसीः ममतामयी मां कांति देवी के निधन पर शोक की लहर

बक्सर

-धर्मपरायण व समाजसेवी महिला कांति देवी के निधन पर शोक संवेदनाओं का लगा रहा तांता, अखिल भारतीय बारी संघ ने जताया शोक

बक्सर/विक्रांत। वाराणसी के रामनगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद एवं भाजपा नेंता शोभनाथ प्रसाद उर्फ बब्लू जी एवं स्वास्थ विभाग के औषधि निरीक्षक कार्यालय के सहायक पद से अवकाश प्राप्त दीनानाथ प्रसाद जी की मां कांति देवी का श्रीराम नवमी के दिन निधन हो गया। उनका दाह-संस्कार बाराणसी स्थित हरिश्चंद्र घाट पर देर रात संपन्न हो गया।

ममतामयी मां धर्मपरायण महिला कांति देवी के पति रेलवे विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मी उमाशंकर प्रसाद का पहले ही निधन हो गया था। ममतामयी मां अपने पीछे पौत्र में राजेश कुमार उर्फ बाबू ,गुडु एवं छोटू के आलावे तीन पौत्र-वधुओ सहित नात-नातिन से हरा-भरा परिवार छोड़ गई है।

उनके निधन पर अखिल भारतीय बारी संघ के अध्यक्ष विक्रमा राम बारी, संघ के राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता त्रिलोकी प्रसाद, बिहार राज्य बारी संघ के अध्यक्ष व जनता दल यू के वरिष्ठ नेंता अधिवक्ता भाई रामधनी भारती,

अखिल भारतीय बारी संघ के संगठन मंत्री पत्रकार अरूण कुमार विक्रांत, बाराणसी जिला बारी संघ के जर्नादन प्रसाद, मनन जी,सुबोध कुमार,शास्त्री जी,डा.अरूण कुमार, डुमरांव से दिनेश कुमार, पटना से शिवशंकर प्रसाद, धनबाद से केशव प्रसाद, डिहरी से मुन्ना प्रसाद,जयशंकर प्रसाद श्रीनिवास, बलियां से सुशील कुमार,एवं संजय कुमार रावत आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतक के आत्मा की शांति को लेकर परमेश्वर से कामना की है।