बक्सर जिला स्थापना दिवस के मौंके पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आगाज

बक्सर


जिला स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर पूरे दिन बक्सर शहर रहा गुल-ए-गुलजार

बक्सर/विक्रांत।जिला स्थापना दिवस (17 मार्च) के मौंके पर नगर भवन में गुरूवार को आयोजित समारोह के आलावे विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया गया।समारोह के बीच जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न क्षेत्र के मेधावी, उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों,अधिकारियों सहित देश के लिए शहादत देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों एवं अमर शहीद सैनिको की धर्म-पत्नी के आलावे पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

वहीं दीव्यांगजनों को तिपहिया साईकिल एवं सड़क दुर्घटना के दरम्यान मौंत के शिकार हुए आश्रितों के बीच 5 लाख की राहत राशि से संबधित स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही इस साल इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक से पास करने वाले छात्र छात्राओं, किसानों एवं खेल कूद के क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर के आलावे स्वतंतत्रता सेनानियों के आश्रितों व जिला के वरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इस मौंके पर जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा जन-कल्याण से जुड़ी योजनाओं में यथा अभियान विश्वामित्र योजना के तहत खोले गए पुस्तकालयों के आलावे ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित योजना उत्कृष्ट जल जीवन हरियाली एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से नागरिको को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा खुद के प्रयास से जिले में तीन स्तरीय पुस्तकालय में पंचायत, प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पुस्तकालय के आलावे बक्सर के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से जुड़ी संकलित किए गए ‘काॅफी बुक टेबल‘ पर सविस्तार प्रकाश डाला गया। समारोह को अन्य वक्ताओं में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूबेदार पांडेय, पीसी कालेज के सेवानिवृत प्राचार्य डा.अरूण भारवि, सेवानिवृत अपर समाहर्ता दीपनारायण सिंह एवं डायट के सेवानिवृत प्राचार्य श्रीभगवान पांडेय आदि ने संबोधित किया।

समारोह मंच पर विराजमान अधिकारियों में डीडीसी डा.योगेश कुमार, एडीएम प्रीतेश्वर, जिला उप स्थापना समाहर्ता विकास कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी चैधरी, डीपीओ बिनोद कुमार सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, डुमरांव डीसीएलआर सह ओएसडी देवेन्द्र प्रताप सिंह, अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज, अनुमंडलाधिकारी बक्सर एवं डीपीओ (आईसीडीएस) तरूणि कुमारी आदि मौजूद थे।