बक्सर : प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर ने किया दावत-ए-इफ्तार का एहतामाम

Local news बक्सर बिहार

बक्सर/विक्रांत। राजधानी पटना के समनपुरा-राजा बाजार स्थित प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में पवित्र रमजान के अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व उद्योग मंत्री श्याम रजक, प्रेमचंद मिश्रा सदस्य विधान परिषद एवं संजीव चौरसिया सदस्य विधान सभा, रंजन यादव पूर्व सांसद समेत पटना के विभिन्न वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों ने शिरकत की।

इस पार्टी के मेजबान एवं एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने आगत मेहमानों का स्वागत किया।मौके पर उपस्थित सभी मेहमानों ने मगरिब की अजान समाप्त होते ही परंपरागत रूप से खजूर खा कर अपना रोजा खोला, जबकि मेहमानो ने विभिन्न प्रकार के परोसे गए मजेदार व्यंजनों का लुत्फ उठाया एवं शानदार इन्तेजाम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।

एकत्रित मेहमानों से एसोसिएशन का कैंपस जगमगा रहा था। रौनक देखते बन रही थी। गंगा जमुनी तहजीब का नजारा झलक रहा था। चारों ओर माहे रमजान का नूर बरसता प्रतीत हो रहा था। मानो ऊपर वाले की असीम कृपा बरस रही हो। मौके पर पटना के प्रबुद्ध व्यक्तियों समेत एसोसिएशन से जुड़े निजी विद्यालयों के संचालक भी उपस्थित थे।

इसमें मुख्य रुप से सैयद शाहजहां अहमद, डॉक्टर एलबी सिंह,अमिताभ शरण, डॉ. बी. प्रियम, डॉ. सुनील सिंह, कुददुस आलम, सैयद शकील अहमद, अरमान सोहेल, निहाल अहमद, डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, डॉ. फतेह, फ़ैज़ अहमद, कन्हैया कुमार एवं फौजिया खान उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…