बक्सर : केसठ स्थित नए आईटीआई में शीघ्र शुरू होगा तकनीकी प्रशिक्षण

News बक्सर बिहार

बक्सर/विक्रांत। बक्सर जिला मेें दुसरा सरकारी आईटीआई की स्थापना को लेकर क्षेत्र के तकनिकी शिक्षा पाने को इच्छूक युवक व युवतियों के बीच हर्ष व्याप्त है। डुमरांव अनुमंडल के केसठ अंचल के अंर्तगत स्थित सिद्धिपुर के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जल्द ही पढ़ाई शुरू होगी। आगामी जुलाई माह मेें शुरू होने वाले सत्र से इस नए आईटीआई में पढ़ाई शुरू होने की संभावना है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

करीब 3 एकड़ जमीन में आईटीआई के तीन मंजिले भवन निर्माण का कार्य अतिंम मुकाम पर पंहुच चुका है। इस नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(आईटीआई) के लिए विभिन्न पाठ्यक्रम को मिलाकर कुल 160 सीट श्रम विभाग द्वारा आवंटित किया जा चुका है। डुमरांव(सिद्धिपुर)आईटीआई के लिए आंवटित सीटो में दो बर्षीय पाठ्यक्रम वाले इलेक्ट्रिशियन के लिए 20,इलेक्ट्रिोनिक्स मेकेनिक के लिए 20, फीटर के लिए 20 एवं आईसीटीएसएम के लिए 20 के आलावे एक बर्षीय पाठ्यक्रम में वेल्डर के लिए 32 एवं मेकेनिक-डीजल के लिए 48 सीट शामिल है।

हालाकि श्रम विभाग द्वारा केसठ अंचल के सिद्धिपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए निकट भविष्य में सीटो की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है। इंटर पास छात्र छात्राओं के दाखिला हेतु बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद,पटना द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की कवायद शुरू हो चुकी है।

आईटीआई के प्राचार्य का मनीष कुमार का कथन: आईटीआई के प्राचार्य मनीष कुमार ने बताया कि डुमरांव अनुमंडल के केसठ (सिद्धिपुर) स्थित नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जल्द ही आगामी जुलाई माह मेें शुरू हाने वाले नए सत्र से पढ़ाई शुरू कर दिए जाने की संभावना है। प्राचार्य श्री कुमार ने बताया कि संस्थान मेे दाखिला की प्रक्रिया बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पटना द्वारा शुरू हो चुकी है। जल्द ही इस साल भी परिषद द्वारा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा मेे सफल होने वाले अभ्यर्थियों को रैंक के आधार पर तकनिकी बिषय आंवटित किए जाने का प्रावधान है।प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें…