बक्सर : सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सतही जांच में जुटा रहा महकमा

Local news बक्सर बिहार

बक्सर/विक्रांत। डीएम अमन समीर से लेकर एसडीएम कुमार पंकज सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम सुबह से दोपहर तक विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की जाँच में जुटे रहे।

योजनाओं मे हर घर को नल का जल, घर तक पक्की गली नाली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय, सरकारी आवासीय विद्यालय/छात्रावास, आँगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र एवं विभिन्न स्तर से अस्पताल, लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें, धान/गेहूँ/दलहन/अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाएँ, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएँ, भू-राजस्व एवं अन्य योजनाओं की जांच अधिकारियों द्वारा की गई।

जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा नावानगर प्रखंड के बाबूगंज इंग्लिश पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर द्वारा बक्सर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बक्सर प्रखंड के उमरपुर पंचायत में योजनाओं का जांच किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा बक्सर प्रखण्ड के चुरामनपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया।

वरीय उपसामहर्ता बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखण्ड के कमरपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जाँच किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराव डी पी शाही के द्वारा सिमरी प्रखंड के ढकाइच पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बक्सर प्रखंड के छोटका नुआव पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच की गयी।

यह भी पढ़ें…