अवांछनीय तत्वों के पत्थरबाजी की घटना से पीएनसी के अधिकारियों व कर्मियों के बीच भय का आलम
Buxar, Vikrant : भोजपुर-बक्सर फोरलेन चैड़ीकरण कार्य एजेंसी पीएनसी के बड़का ढ़काईच के पास स्थित कैंप कार्यालय सह निवास स्थान पर रात्रिकाल में अवांछनीय तत्वों द्वारा पत्थरबाजी किए जाने से अधिकारी सहित कर्मचारियों के बीच भय का आलम व्याप्त है। फोरलेन चौड़ीकरण कार्य एजेंसी पीएनसी के अधिकारी एस.के.मिश्रा ने कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष सहित अनुमंडलाधिकारी व अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के नाम आवेदन भेजकर संरक्षा व सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। श्री मिश्रा ने कहा है कि प्रायः रात के समय चोरी करने के मकसद से पीएनसी के कैंप कार्यालय के परिसर में अवांछनीय तत्व प्रवेश कर जाते है।
रात के समय में अज्ञात अवांछनीय तत्वों को कार्यालय सह आवास परिसर में प्रवेश करते पाकर कंपनी के कर्मचारी व रात्रि सुरक्षा प्रहरी द्वारा दूर से शोरगुल मचाते हुए खदेड़े जाने पर अवांछनीय तत्व पत्थरबाजी करते हुए भागने में सफल हो जाते है। पीएनसी के अधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि अवांछनीय तत्वों के इस हरकतों से रात्रिकाल में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे हुए कर्मचारियों व अधिकारियों के बीच भय का आलम कायम हो गया है।
दुष्परिणाम कर्मचारीगण रात्रि काल में ड्यूटी करने से कतराने लगे है। उधर अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने पीएनसी के अधिकारी द्वारा सुरक्षा व संरक्षा प्रदान करने को लेकर लगाए गए गुहार के आलोक में संबधित पुलिस अधिकारी को आवश्यक कारवाई को निर्देश दिया है।