Bihar : मेंस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी ऐसे करे तैयारी, पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : BPSC कंबाइंड की मेंस परीक्षा के साथ ही सीडीपीओ,असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर आदि की मेंस परीक्षा होने वाली है। लगभग अभ्यर्थी पीटी की परीक्षा तो पास कर जाते हैं पर मेंस की परीक्षा में लेखन से जुड़ी स्ट्रैटजी ठीक से नहीं बना पाते, नतीजा कभी उन्हें परीक्षा देते समय समय घट जाता है तो कभी वे सभी प्रश्नों का उत्तर देने में खुद को बैलेंस नहीं रख पाते।

वही इसको लेकर पूर्व सिविल सवेंट रहे गंगा घाट पर अभ्यर्थियों को यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अरुण कुमार बताते है कि तीन घंटे के समय में आठ प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें! वे कहते हैं कि जो प्रश्न मेंस की परीक्षा में पूछे जाते हैं उसका आप स्ट्रक्चर कर लें। स्ट्रक्चर करने का मतलब है कि आप प्रश्न की वर्ड क्या है इसे समझें। क्या कॉसेप्ट है। एक सवाल से इसे समझते हैं।

जैसे कि सवाल है कि भारत, श्रीलंका का वर्षों पुराना मित्र है, इस कथन के संबंध में श्रीलंका की समस्या और भारत के संबंधों की विवेचना करें। यह सवाल आया है यूपीएससी सिविल सर्विसेज में आया है। अब इस प्रश्न का स्ट्रक्चर बनाते हैं। पहला पार्ट है वर्षों पुराना मित्र है। संगम, अशोका, पंड्या, चोल चेरा के साथ संबंध के बारे में बताना है। कथन के आलोक में तमिलनाडु, श्रीलंका का मैप बनाना है। इसके बाद श्रीलंका की क्राइसिस को लिखना है। इसके बाद भारत-श्रीलंका का संबंध नेवरहुड वाला है। आप इस तरह से स्ट्रक्चर बना कर लिखते हैं तो 22 मिनट में जो लिखेंगे तो उतना ही नंबर आएगा जितना 45 मिनट तक लिखने में आएगा।

टाइम फ्रेम में लिखने की प्रैक्टिस कीजिए। स्ट्रक्चर बनाकर ही लिखिए। की वर्ड और की कॉन्सेप्ट को समझिए। एग्जाम्नर के पास ये दोनों होते हैं और इसी आधार पर वे आपको कॉपी में नंबर देते हैं। पहले चार प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस के साथ प्रैक्टिस कीजिए डेढ़ घंटे का और फिर आठ प्रश्नों के साथ बाद में प्रैक्टिस कीजिए। आप पाएंगे की आपके लिखने की क्वालिटी में काफी बदलाव आया है और आप कसा हुआ जवाब लिख पाएंगे।