वाल्मीकी नगर में पेड़ से टकराई कार, चार लोगों की हुई मौत, दो लोगों का चल रहा है इलाज

Local news ट्रेंडिंग पश्चिमी चंपारण बगहा बिहार

बगहा / जेपी श्रीवास्तव । पश्चिम चंपारण जिला के वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट से कौलापुर नवलपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को बेतिया के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नवलपुर के कवलापुर निवासी उदय नारायण चौधरी के बड़े पुत्र मिथिलेश चौधरी की शादी 20 मई को थी। इसी शादी में शामिल होना था। जिसे लेकर उदय नारायण के छोटे बेटे नागमणि अपने ड्राइवर के साथ वाल्मीकि नगर अपने बहन रिंकू देवी को लेने गए थे। लौटने के क्रम में  विटीआर जंगल के बीच हरदिया चाती के पास अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार रामबाबू 25 वर्ष व उदय नारायण के पुत्र नागमणि 23 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि छह लोगों को अस्पताल पहुचाए गए। जहां दो बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों बच्ची उदय चौधरी के बेटी रिंकू देवी की 7 वर्षीय पुत्री आंचल और एक 3 वर्षीय पुत्री बताई जा रही हैं।

चार लोग अब भी हैं इलाजरत

यह घटना मंगलवार की सुबह  6 .00 बजे की है। जानकारी के मुताबिक कैलापुर निवासी उदयनारायण सहनी के यहां शादी थी लिहाजा बेटा नागमणि ड्राइवर रामबाबू के साथ खुद कार से बहन को बुलाने आया था। कार में उसकी बहन और भांजियों समेत 8 लोग बैठे थे। घटना के बाद चालक रामबाबू और नागमणि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के काफी देर बाद जंगल की तरफ गए लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया। साथ ही उनके परिजनों से सम्पर्क साध उन्हें सूचित किया। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।