बिहार : लौरिया विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी के खिलाफ छात्रा के अपहरण का मुकदमा

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। लौरिया विधायक विनय बिहारी और उनकी पत्नी चंचला बिहारी पर छात्रा के अपहरण का आरोप लगा है। उनके खिलाफ अगमकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक भूतनाथ रोड स्थित प्रोगेसिव कॉलोनी निवासी ब्रजेश कुमार और रेखा कुमारी की 25 वर्षीय बेटी रीमिशा राज कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा देने के लिए गई हुई थी, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद वह वापस नहीं लौटी।

इसके बाद थाने में शिकायत करने पहुंची रेखा कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी का मोबाइल स्वीच ऑफ था। लगभग तीन बजे बेटी के नंबर से एक मैसेज मेरे मोबाइल पर आया और फोन पर बात करने की बात कही गई। फिर कॉल करने से बात सीधे लौरिया विधायक विनय बिहारी से हुई। विधायक ने उस समय एक घंटे बाद बात करने के लिए कहा।

एक घंटे के बाद कॉल करने पर विनय बिहारी ने बताया कि उनकी बेटी सही सलामत है। आपको एसपी, डीएसपी जिसके पास जाना है, जाइए। लड़की मेरे साले राजीव सिंह के पास है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विधायक सहित उनकी पत्नी और एक समर्थक के खिलाफ मामला एफआईआर दर्ज की है। थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार मामला बीती 9 फरवरी का है। मामले में अगमकुआं थाना अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…