पटना/स्टेट डेस्क। इन दिनों बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच राज्य सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने इस विवाद को तूल देते हुए कहा कि बिहार के लिए जातिगत जनगणना बहुत जरूरी नहीं है।
जातिगत जनगणना ऐसा विषय नहीं है कि जिसके बिना बिहार डूब रहा है और धरती हिल रही है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना कराना राज्यों का अधिकार है। भविष्य में जरूरत होगी तो सरकार जातीय जनगणना कराएगी। जातीय जनगणना की कठिनाइयों को भी समझना होगा। सरकार तेजस्वी यादव के इशारे पर नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें…