Motihari, Vipin Kumar Choubey । सेंट्रल बैंक औफ इंडिया द्वारा मंगलवार को मोतिहारी में आजादी का अमृत महोत्सव के उप्लक्षय में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाआटन केंद्रिय कार्यालय से आये उप महाप्रबंधक विकाश खरे जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक औफ इंडिया द्वारा आयोजित्त कैम्प में दोनो जिले मे कार्यरत शाखा प्रबंधक मौजुद रहेl
इस दौरान बैंको द्वारा लगभग 1235 हित्तग्राहियो को ₹ 60.34 करोड़ के ऋण विभिन्न योजनाओ मे स्वीकृति प्रदान की गयी, विकाश खरे ने बताया कि वितीय प्रबंधन में बैंक की भुमिका अहम होती है। बैंक द्वारा अगस्त महिने मे सेंट क्रांति कैम्प चलाया जा रहा है।
प्रबंधक अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि सामाजिक व वितीय क्षेत्र के विकास में बैंको की सहभागिता का वर्णन किये। इन्होने कहा कि विकास को पटरी पर फिर से लाने के लिये समय समय पर बैंको द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम कि समाप्ति जिला अग्रणी प्रबंधक संजय कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार, अनिल कुमार, विभिन्न शाखाओ से आए शाखा प्रबंधक व सम्मानित ग्राहकगण उपस्थित रहें। उक्त आशय कि जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्निहोत्री ने दी।