आरक्षण खत्म करने की साज़िश कर रही केंद्र सरकार : ललन सिंह

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान की शुरुआत कर दिया है। इस दौरान ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में पिछड़े वर्ग के लोगों को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया। 2006 में पंचायती राज को आरक्षण दिया है और 2007 में नगर निकाय को आरक्षण दिया गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जब यह मामला पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पंहुचा तब पटना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के इस फैसले क वैद्य ठहराया था। उसके आधार पर 2007 में, 2012 में और 2017 में चुनाव हुए। साल 2022 में केंद्र सरकार की तरफ से नई साज़िश रची गई और इस बार नगर निकाय चुनाव में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने का फैसला लिया गया है। हाई कोर्ट का एक निर्णय आया है और आयोग बनाने की बात कही गई है। ये मामले को लटकलाने की एक साज़िश है। हमनें बिहार में जातिगत जनगणना कराने की लगातार मांग की।

जेडीयू ने लोकसभा में इस मांग को उठाया। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री से मिलने गए। बाद में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से भी मिले लेकिन जातिगत जनगणना नहीं हुआ। केंद्र सरकार जानती है कि अगर बिहार में जातिगत जनगणना कराई जाएगी तो आरक्षण व्यवस्था को लागू रखना पड़ेगा। लेकिन राज्य सरकार अपने खर्च से बिहार में जातिगत जनगणना कराएगी।