एडमिट कार्ड की दो प्रतियों के साथ मूल पहचान पत्र साथ में लाना होगा
मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। चार बर्षीय बीएड कोर्स के लिए संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कल जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर यातायात, विधि-व्यवस्था, आवांछित तत्वों पर नजर रखने एवं सामान्य शांति बनाए रखने हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक वह जोनल मैजिस्ट्रेट उपस्थित थे। डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करते समय केन्द्राधीक्षक परीक्षार्थियों की जांच करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास किसी भी तरह की प्रतिबंधित सामग्री नहीं है। लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रुल, कैलकुलेटर मोबाईल, डिजिटल डायरी या अन्य कोई उपकरण नहीं ले जाना है। निम्नांकित सभी 10 परीक्षा केन्द्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का भी निर्देश दिया गया। परीक्षा का संचालन निम्न केन्द्रों पर किया जाएगा।
1 आर.डी.एस काॅलेज (एडमिस्ट्रेशन ब्लाॅक) रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर।
2 आर.डी.एस काॅलेज (आर्टस ब्लाॅक) रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर।
3 आर.डी.एस काॅलेज (साईंस ब्लाॅक) रामदयालु नगर, मुजफ्फरपुर।
4 एम.डी.डी.एम काॅलेज, क्लब रोड, रमना मुजफ्फरपुर।
5 एम.पी.सिन्हा साईंस काॅलेज, नियर एन.एच-28, गोबरसही, मुजफ्फरपुर।
6 एल.एस. काॅलेज परीक्षा भवन, नियर छाता चैक, मुजफ्फरपुर।
7 एल. एस. काॅलेज आर्टस ब्लाॅक, नियर छाता चैक, मुजफ्फरपुर।
8 एल. एस. काॅलेज साईंस ब्लाॅक, नियर छाता चैक, मुजफ्फरपुर।
9 ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, अघोरिया बाजार चैक, मुजफ्फरपुर।
10 महिला शिल्प कला भवन काॅलेज, बनारस बैंक चैक, मुजफ्फरपुर।
कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आस-पास माईक्रोफोन, ध्वनि विस्तारक यंत्र या ध्वनि परिवर्धित करने वाले यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगें। उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 गज के भीतर पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होगें।
फोटो स्टेट दूकान पर नकल हेतु मशीन का इस्तेमाल नहीं करेगें।