चंपारण : मोतिहारी जिले में पॉक्सो व लूट कांड के दो आरोपी सहित 20 गिरफ्तार

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी‌/राजन दत्त द्विवेदी। जिले में अपराध नियंत्रण और निवारण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान में विभिन्न थानों से कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उक्त सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों में 02 पेशेवर अपराधी हैं। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 लूट एवं 01 पाँक्सो अधिनियम के कांड के आरोपी हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में छतौनी थाना से विशाल दास पिता बिरालाल दास ग्राम रुलही वार्ड नंबर 02 चौक थाना मुफ्फसिल को लूट कांड में, तथा केसरिया थाना से नागेन्द्र कुमार पिता विक्रमा सिंह ग्राम रेलवे स्टेशन छपरा थाना मुफ्फसिल जिला सारण को पाँक्सो अधिनियम के कांड में गिरफ्तार किया गया है। वही डुमरियाघाट थाना से संजीत कुमार उर्फ रूपेश कुमार पिता हरीन्द्र प्रसाद कुशवाहा ग्राम गहरी थाना पहाङपुर को चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 08 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।

यह भी पढ़ें…