-बैंकों, आर्थिक प्रतिष्ठानों एवं लोगों की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्त जारी: एसपी
Motihari, Rajan Dwivedi । पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के निर्देशानुसार जिले में जिला पुलिस टीम की अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान और कार्रवाई में विभिन्न थानों से कुल 53 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 06 हत्या, 07 हत्या के प्रयास, 01 महिला प्रताड़ना, 01 चोरी एवं 02 एस.टी./एस.सी. अधिनियम के कांड के आरोपी हैं। मुख्य गिरफ्तारियों में अरेराज थाना से हरिशंकर कुमार पिता विश्वनाथ पासवान ग्राम मधुमालती थाना सुगौली, आयुष कुमार उर्फ जानु पिता स्व. संजय कुमार ठाकुर ग्राम सेमरा बाबु टोला थाना तुरकौलिया, उज्जवल कुमार उर्फ नवल कुमार पिता नवीन कुमार ग्राम अमरिया थाना शिकारगंज, रंजीत राम पिता रामचंद्र राम, ओमप्रकाश राम पिता भरत राम दोनों ग्राम थाना रघुनाथपुर तथा कल्याणपुर थाना से सुरेन्द्र सिंह पिता स्व. बैजनाथ सिंह ग्राम मधुछपरा थाना कल्याणपुर को हत्या के कांड में गिरफ्तार किया गया है।
हत्या के गिरफ्तार अभियुक्त हरिशंकर कुमार के पास से गिरफ्तारी के समय 01 देशी पिस्तौल एवं 05 गोली भी बरामद हुई है। जिसमें अलग से शस्त्र अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही की गई है। साथ ही घोड़ासहन थाना से राजेश पटेल पिता जवाहिर पटेल ग्राम ननका टोला थाना घोड़ासहन, संग्रामपुर थाना से शंकर राम पिता स्व. रामजी राम ग्राम सबलपुर थाना संग्रामपुर, कोटवा थाना से हरिशंकर सहनी ग्राम बरकुरवा थाना कोटवा, पलनवा थाना से मुस्तफा दुबे ग्राम बिंदवा टोला थाना पलनवा, मेहसी थाना से नवल किशोर यादव, विकास कुमार, पंकज कुमार तीनों ग्राम ताजपुर बारा थाना मेहसी को हत्या के प्रयास, बंजरिया थाना से अर्जुन साह पिता शंकर साह ग्राम फुलवार थाना बंजरिया को महिला प्रताङणा, कोटवा थाना से सोनु सिंह पिता रामचंद्र सिंह ग्राम पट्टी जसौली थाना कोटवा, राजेपुर थाना से जग्गा राय पिता सतन राय ग्राम सरैया थाना राजेपुर को एस.सी./एस.टी. अधिनियम एवं मुफ्फसिल थाना से अनुप कुमार ग्राम सिपा थाना वसंतपुर जिला सिवान को 01 मोबाइल के साथ के साथ चोरी के कांड में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 08 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त भी शामिल हैं। जबकि शराब के विरुद्ध ज़ीरो टाॅलरेंस के तहत छापेमारी के उपरांत 8.46 लीटर विदेशी शराब, 55 लीटर देशी शराब, 20 लीटर ताङी एवं 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया है। दूसरी ओर जिला पुलिस ने परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 11,500/- रुपए जुर्माना वसूल किया है। वहीं एसपी के निर्देश पर वारंटियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 10 वारंटों का तामिला किया गया है। एसपी ने बताया कि रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा के लिए रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में जारी है।