चंपारण : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित दर्जनभर न्यायिक पदाधिकारियों ने व्यवहार न्यायालय में दिया योगदान

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/दिनेश कुमार। जिला व्यवहार न्यायालय मोतिहारी से विगत माह स्थानांतरित हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सब जज एवं न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण से दर्जन भर से अधिक कोर्ट रिक्त रहने से न्यायिक कार्य अवरूद्ध था।

उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार कई जिलों से स्थानांतरित होकर आये छह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं छह सब जज व न्यायिक पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव के समक्ष अपना योगदान देकर न्यायिक कार्य प्रारंभ कर दिये।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश ब्रजेश कुमार, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश श्वेता कुमारी, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश अवधेश कुमार, चौदहवीं अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश सूर्यकांत तिवारी, सोलहवीं अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश रीचा भार्गव, 21वीं अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायाधीश मनोज कुमार राय ने योगदान दी।

वहीं सब जज-10 में मीना कुमारी,सब जज-3 में महेश कुमार शुक्ला, न्यायिक दंडाधिकारी में रंजन कुमार, ज्योति चंदन, जीन्नत मंजुर, आशीष कुमार मणि व अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने अपना-अपना योगदान देकर न्यायिक कार्य शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें…