मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित तरनिया गांव के समीप एनएच 28 पर एक स्कार्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उस पर सवार चालक सहित चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। घटना शनिवार सुबह की है।
मृतक आदापुर थाना के 40 वर्षीय रंजन कुमार यादव पिता हरिनारायण प्रसाद यादव बताया जाता है। जबकि घायलों में स्कार्पियो चालक पटना बख्तियार निवासी अशोक कुमार, पटना सिटी निवासी तनवीर हसन उनकी पत्नी सायरा खातून व डुमरी रामगढ़वा निवासी उपेंद्र सिंह शामिल है। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर सभी घायलों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
जहां मौजूद चिकित्सकों ने सभी घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। स्कार्पियो गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की नयी गाड़ी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि स्कार्पियो तेज रफ्तार में थी। चालक को नींद आ जाने से एनएच के किनारे रखे रेलवे के सीमेंटेड पटरी की लगी छली से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
चालक ने पैसा के लालच में रास्ते मे मिले सवारी के रूप लोगों को गाड़ी पर बैठा लिया था। घटना की सूचना पर थाना परिसर में पहुंचे मृतक रंजन कुमार यादव के परिजनों ने बताया कि मृतक गोपालगंज जिला के फुलवरिया स्वास्थ्य विभाग के सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत थे। घटना से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को जप्त करते हुए कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
यह भी पढ़ें…