मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सिकरहना अनुमंडल के ढाका थाना में पहुंच कर पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ ईद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी सभी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान थाना परिसर में सभी समुदाय के बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद पर्व मनाने का अपील भी की। डीएम ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी नजर रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…