चंपारण : बाढ़ आपदा के बाद अस्थायी चापाकल एवं अस्थायी शौचालय में दवा डालने की कर लें तैयारी- डीएम

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज जिला लोक अभियंत्रण विभाग, ढाका एवं मोतिहारी प्रमंडल के कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी बाढ़ आपदा के बाद जिले भर में अस्थाई चापाकल अस्थाई शौचालय निर्माण एवं चापाकल में दवा डालने के लिए कार्य की पूर्व तैयारी हर हाल में सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि नवनिर्मित मिनी जलापूर्ति योजना पंचायती राज विभाग को शीघ्र हैंडओवर करें। विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति जारी रखें। ताकि नल जल योजना बाधित ना हो। मौके पर लोक अभियंत्रण विभाग, ढाका एवं मोतिहारी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…