चंपारण : मोतिहारी जिला स्पोर्ट्स में अव्वल रहें इसके लिए होंगे सभी प्रयास- डीएम

Local news बिहार मोतिहारी स्पोर्ट्स

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। मोतिहारी खेल भवन में आज जिला प्रशासन एवं बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त तत्वावधान में पन्द्रहवीं सब-जूनियर, ग्यारहवीं कैडेट एवं 24 वीं जूनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस राज्यस्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17, अंडर- 20, युथ एवं सीनियर आयुवर्ग के बालक और बालिका भाग ले रहे हैं। डीएम ने कहा कि जिलेभर में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलो इंडिया एवं चंपारण खेलक्रांति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं। कबड्डी, रग्बी,वॉलीबॉल, फुटबॉल ,क्रिकेट, एथलेटिक्स, वाटर स्पोर्ट्स आदि में होनहार बच्चे खेल में भाग लेकर मोतिहारी जिले का नाम राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे, यही उनकी कामना है।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति बच्चों में रुझान पैदा हो ,खेल का कल्चर डेवलप करना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी जिला स्पोर्ट्स में अव्वल रहे इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने तलवारबाजी खेल को प्रोत्साहन के लिए हर सम्भव विभागीय सहयोग का भरोसा दिलाया। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने खेल के प्रोत्साहन के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष साजिद रजा, सचिव अशफाक अहमद और संयुक्त सचिव अप्पु कुमार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। प्रतियोगिता निदेशक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले तलवारबाज खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें…

मौके पर क्रिकेट संघ के ज्ञानेश्वर गौतम, कबड्डी संघ के दीपक कश्यप, उपाध्यक्ष जीवेश कुमार सिंह, सचिव अशफाक अहमद, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, सदस्य रवि कुमार, यशवंत सिंह, मुकेश सिंह, राहुल रंजन, परशुराम सिंह, सज्जन कुमार यादव आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।