-खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व, रूचि के खेल अपनाएं : डीएम
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार सरकार के कला-संस्कृति व युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित एसजीएफआई राज्य-स्तरीय बालिका वर्ग अंडर-14,अंडर-17 और अंडर-19 ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मोतिहारी स्थित आर्य विद्यापीठ विद्यालय बालगंगा में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वालित कर किया। 15 मार्च से 17 मार्च तक होने वाले इस प्रतियोगिता में राज्य के प्राय: सभी जिलों की टीम शामिल हैं।
मौके पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे खेलों का काफी महत्व है। ऐसे मे अपने रुचि के अनुसार हमे कोई भी खेल को अपनाना चाहिए। चाहे आउटडोर गेम इनडोर गेम सेल्फ-डिफेंस गेम हो या सिटींग गेम क्यो न हो उसे जरूर खेलना चाहिए। आज के प्रतियोगिता मे 26 किलोग्राम वजन अंडर-14 बालिका वर्ग में कटिहार की आराधना कुमारी ने स्वर्ण जमुई की साक्षी कुमारी ने रजत एवं शेखपुरा की आयशा महमूद ने कांस्य पदक अपने नाम किया।


वही 32 किलोग्राम वजन अंडर-14 बालिका वर्ग के प्रथम राउंड में बेगूसराय की तन्नू कुमारी ने कटिहार की पायल कुमारी को हराया जबकि दूसरे राउंड में सारण की भारती कुमारी को शेखपुरा की प्रियंका कुमारी ने पराजित किया। प्रतियोगिता के संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक और तकनीकी पदाधिकारी बुलाये गए हैं।
यह भी पढ़ें…