मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। शराबबंदी में शिथिलता बरतने के मामले में नये एसपी ने शिथिल पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई तेज कर दिया है। इसी क्रम में शराबबंदी को लेकर कार्रवाई में स्थिलता बरतने के आरोप में बंजरिया थाना अध्यक्ष रवि रंजन कुमार एवं एक चौकीदार जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
वही निलंबित सब इंपेक्टर को पुलिस लाइन में योगदान करने का आदेश दिया गया है। उक्त कार्रवाई मध निषेध विभाग पटना के निर्देश के आलोक में किया गया है। बताया जाता है कि बंजरिया थाना से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित झाखियां गांव में शराब बिकने और दुकानों में पिलाने की सूचना पर मद्य निषेध की टीम ने दिसंबर में कार्रवाई की थी।
इसको लेकर तुरकौलिया थाने में 29 दिसंबर को 13 लोगों को नामजद करते हुए एफ आई आर दर्ज कराया गया था। इस मामले में थानाध्यक्ष व चौकीदार की कार्रवाई को त्रुटिपूर्ण पाते हुए उक्त आदेश जारी किया गया है। यहां बता दें कि आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी थाना क्षेत्र में मध्य निषेध की टीम कार्रवाई कर शराब जब्त करती है तो संबंधित थानाध्यक्ष व चौकीदार नपना तय है।
यह भी पढ़ें…