चंपारण : बिहार विधान परिषद चुनाव चार को, प्रशासनिक तैयारी पूरी

बिहार मोतिहारी

-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को किया नामित
मोतिहारी/राजन द्विवेदी।
बिहार विधान परिषद चुनाव क्षेत्र पूर्वी चंपारण संख्या 12 में आगामी 4 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिसमें चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से तथा प्राप्त परिवादों के संधारण एवं भेजे जाने वाले आवश्यक प्रतिवेदनों का संकलन कर प्रेषण का निर्देश दिया है। बताया है कि जिला मुख्यालय स्थित डा राधाकृष्णन भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके नोडल पदाधिकारी के रूप में शशिकांत पासवान, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, मोतिहारी मोबाइल नंबर 9431005038 को नामित किया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में आपदा विभाग के अपर समाहर्ता अनिल कुमार, मोबाइल नंबर 9939996212 है। जबकि, जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06252-291056, 291057 है। जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 3 अप्रैल 2022 को पूर्वाहन 9:00 बजे से कार्यशील रहेगा, जो दिनांक 5 अप्रैल 2022 के अपराहन 5:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण में पदाधिकारीयों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें…