चंपारण : 35 फिट कुएं में गिरा सांड, जेसीबी से रेस्क्यू कर निकाला गया

Local news बिहार

बगहा/जेपी श्रीवास्तव। बगहा-एक प्रखंड के पतिलार पंचायत स्थित पूर्व मुखिया अखिलेश पांडेय के आवास परिसर में पूर्व से बनाए गए इनार (कुएं) में रविवार की अहले सुबह में एक सांड गिर गया। बताया जाता है कि अहले सुबह में दो सांड आपस में लड़ गए। एक सांड के धक्का मारने से दूसरा सांड कुएं (ईनार) में गिर गया।

कुएं की गहराई लगभग 35 फिट है। पानी से कुआं भरा हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच शोर मचाने लगे। तब क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। सूचना पर स्थानीय पशु चिकित्सक जेपी श्रीवास्तव, मधुबनी प्रखंड के पशु चिकित्सक आरिफ अली, रामनगर प्रखंड के पशु चिकित्सक मनोज चौधरी, बगहा 2 प्रखंड के पशु चिकित्सक श्याम विक्रम रंजन मौके पर पहुंचे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों तथा इन सभी लोगों के सहयोग से जेसीबी मशीन के द्वारा लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया तथा सफलतापूर्वक उक्त सांड को कुएं से बाहर निकाला गया। हालांकि जेसीबी मशीन से निकालने के दौरान दो बार बाहर आकर भी सांड वापस कुएं में गिर गया। आखिरकार सांड को बाहर निकाल लिया गया।

निकालने के बाद पशु चिकित्सक जेपी श्रीवास्तव तथा अन्य चिकित्सकों के सहयोग से सांड को इलाज किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सक जेपी श्रीवास्तव ने बताया कि सांड के शरीर के बाहरी हिस्सों में खरोचें आई है। इसको देखते हुए प्राथमिकता से इलाज किया गया। सांड खतरे से बाहर है। चिकित्सकों ने सयुक्त रूप से बताया कि दूसरे दिन भी इलाज करना आवश्यक होगा। इस दौरान चौतरवा थाना की एएसआई वाल्मीकि प्रसाद, दफादार गगनदेव राव, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र, सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/bihar-news/bihar-four-arrested-in-bpsc-paper-leak-case/