चंपारण : रजिस्टर्ड डाक से चिट्ठी भेजकर मांगी चिकित्सक से 10 लाख की रंगदारी, दहशत में परिवार

Local news बिहार

तुरकौलिया/ओमप्रकाश मिश्र। थाना क्षेत्र के एक चिकित्सक दम्पति को बदमाशों ने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पत्र भेजकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है, डाक से भेजे गए रंगदारी के चिट्ठी में हत्या की धमकी देते हुए गाली-गलौज लिखी हुई है।

चिट्ठी मे लिखा है कि यदि रंगदारी के पैसे नहीं मिले तो एके 47 से भून दिया जाएगा। चिट्ठी में बदमाश ने अपना नाम जेके डॉन लिखा है। जानकारी के मुताबिक तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बोरिंग चौक निवासी डॉ.अफजल आलम अपने परिवार के साथ रहते है, उनकी पत्नी बेबी आलम पूर्व में मुखिया रह चुकीं है।

रंगदारी की चिट्टी मिलते ही पूरा परिवार दशहत में आ गया है, उन्हें बाहर निकलने से भी डर लग रहा है। गुरुवार को पीड़ित दंपती एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए मोतिहारी आए थे। लेकिन चिकित्सक दम्पति से एसपी की मुलाकात नहीं हो सकी।

पीड़ित चिकित्सक डॉ. अफजल आलम ने बताया कि रजिस्ट्री डाक से एक चिट्टी मिली थी। जिस पर प्रेषक उदय कुमार, अधिवक्ता सिविल कोर्ट मोतिहारी कैम्पस लिखा हुआ था। रुपया कहां पहुंचाना है, उसके बारे में भी रजिस्ट्री पत्र में लिखा हुआ है। जिसके अनुसार तुरकौलिया चंवर के जमुनिया नहरी के पुल के पास रस्सी से बांधा हुआ एक कागज है। जिस पर पता लिखा हुआ है, उसी जगह पर रुपये पहुंचाने की बात लिखी गई है।

यह भी पढ़ें…