चंपारण : जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज, विभिन्न स्थानों से 47 लोग गिरफ्तार : एसपी

बिहार मोतिहारी

मोतिहारी, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में विभिन्न थानों से कुल 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उक्त जानकारी एसपी डॉ आशीष ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 दहेज हत्या, 01 हत्या का प्रयास, 02चोरी, 01 महिला प्रताड़ना, 06 पुलिस पर हमला एवं 01 पाॅक्सो अधिनियम के कांड के आरोपी हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया चौबे टोला से विनोद प्रसाद को दहेज हत्या, चिरैया थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव से मंकेश्वर सिंह को हत्या के प्रयास मामले में, राजेपुर थाना क्षेत्र के भड़कुड़वा गांव से उपेन्द्र सहनी को महिला प्रताड़ना, बंजरिया थाना के पुरुषोत्तमपुर से गुड्डू आलम, मझौलिया व बेतिया से उमर नदीम को 01 मोटर साइकिल के साथ चोरी, छौङादानो थाना से भोला साह, नगर थाना से संदीप कुमार, दीलिप कुमार दोनों पिता सुरेश महतो, धर्म समाज चौक, हनुमानगढ़ी से मो. आशु,

सरफराज खान दोनों नकछेद टोला सभी थाना नगर को पुलिस पर हमला तथा रामगढवा थाना के उंची मठिया से शेख़ फैजुल हक़ को पाॅक्सो अधिनियम के कांड में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 22 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं। वहीं शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा ‌ढाका, लखौरा, डुमरियाघाट, पकङीदयाल, चिरैया एवं रामगढवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के उपरांत 6.18 लीटर विदेशी शराब, 375.4 लीटर देशी शराब, 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 14 कांड दर्ज किये गए हैं। जबकि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 13,000/- रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। बताया कि रात्रिकालीन आपराधिक घटनाओं के निवारण, कोविड निर्देशों का अनुपालन एवं संवेदनशील संस्थानों, बैंक, एटीएम, आदि की प्रभावी सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती सम्पूर्ण जिले में की जा रही है।