चंपारण : मोतिहारी रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव की मतगणना 15 जून को 20 टेबुलों पर होगी- एसडीओ

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव की अध्यक्षता में आज मोतिहारी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आम निर्वाचन 2022 के चुनाव की आगामी आगामी 15 जून को होने वाले मतगणना कार्यों को सफलता सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस संबंध में एसडीओ सह निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने कहा कि आगामी 15 जून को सुबह 8:00 बजे से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी चंपारण, मोतिहारी का प्रबंध समिति के 15 सदस्यों के चुनाव के लिए लुठहां मध्य विद्यालय मोतिहारी मतगणना केंद्र में मतगणना कार्य 20 टेबुल के माध्यम से संपन्न किया जाएगा।

मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रशिक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मीगणों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन करने का निर्देश दिया।

मौके पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग वृंदा लाल, सुधीर कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोतिहारी संतोष सिंह अवर निर्वाचन पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद जिला मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक रमेश प्रसाद, जिला मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…