चंपारण : चकिया में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, पांच लाख के जेवरात सहित 10 हजार रुपए लूटे

बिहार मोतिहारी

-बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर किया रेफर
मोतिहारी/राजन द्विवेदी।
जिले के चकिया थाना क्षेत्र के कोयलाबेलवा बाजार में स्थित आभूषण दुकान को शुक्रवार की देर शाम करीब 8:30 बजे बंद कर अपने घर जा रहे स्वर्ण व्यवसाई पृथ्वीनाथ साह की अपराधियों ने गोली मारकर उसके पास से करीब 50 लाख के जेवरात एवं दस हजार रुपए नकद भी लूट लिया। वहीं जख्मी व्यवसाई को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी पृथ्वीनाथ साह कोइला बेलवा बाजार स्थित अपनी सोने चांदी की दुकान बंद कर अपने घर बरैठा गांव बाइक से जा रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मुसहर टोली व बंगरा गांव के बीच सरेह में व्यवसायी से जेवर छिनने लगे। व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली उनके दाहिने जांघ में लगी।

ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। लूट की घटना में गंभीर रूप से घायल पृथ्वीनाथ साह के भाई मिश्री लाल साह ने बताया कि उनका भाई दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उनके भाई को घेर कर लूटपाट करने लगे।

उनके भाई ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियो ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वे सड़क के किनारे गेहूं के खेत में जा गिरे। इसी बीच अपराधियों ने उनके बाईक की डिक्की को तोड़ कर दस हजार नगद व पांच लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस लूटपाट की घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में छापामारी कर रही है।

यह भी पढ़ें…