चंपारण : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाया योग शिविर

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/दिनेश कुमार। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान योग प्रशिक्षक विरेन्द्र कुमार, प्राकृतिक चिकित्सक डां राजन कुमार, आयुष चिकित्सक डां दिवाकर पाण्डेय ने उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को योग से होने वाले फायदे संजीवनी मुद्रा, सुदर्शन मुद्रा, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, अनुलोम विलोम कराया इसके बारे में बृहत जानकारी दी।

योग शिविर में जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन परशुराम सिंह यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह एडीजे निरज किशोर, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी, एडीजे राहुल कुमार, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, एडीजे तेरह अजय कुमार मल, एडीजे राकेश कुमार सिंह,सब जज प्रथम लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, सब जज ग्यारह मनीष कुमार उपाध्याय सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कमाख्या नारायण सिंह महासचिव नरेन्द्र देव, बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राजीव कुमार द्विवेदी, वरिय अधिवक्ता नवल किशोर पाण्डेय सहित अनेकों अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…