मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चम्पारण जिला मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने यूक्रेन में फंसे जिलेवासियों की सहायता के लिए लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
रूस एवं यूक्रेन युद्ध संकट के कारण पूर्वी चम्पारण बिहार के छात्रों व अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति निम्न सहायता नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। डीएम ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसमें मोतिहारी हेल्पलाइन नम्बर है 06252-242418 है।
वहीं राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र का टोल फ्री नंबर 0612 – 2294204, 0612-1070 है। जबकि ईमेल आईडी seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in एवं आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना का मोबाइल नंबर +917070290170 है। जबकि बिहार भवन, नई दिल्ली मोबाइल नंबर +91 7217788114 एवं ईमेल- rescm-bi@nic.in है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली का टोल फ्री नंबर 1800118797, +911123012113, +911123014104. +911123017905, +911123088124 है और ईमेल- situationroom@mea.gov.in है।
यह भी पढ़ें…