मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह यूपी प्रभारी मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से यूक्रेन में फंसे रहे मोतिहारी के राजा बाजार निवासी मुन्ना गिरी के पुत्र आशीष गिरी के सकुशल घर वापसी पर उससे मिलने जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक आज उसके घर पहुंचे। डीएम ने उससे हाल चाल जाना और यूक्रेन में युद्ध के दौरान बने हालात की नकारी भी ली। बता दें कि आशीष गिरी यूक्रेन के चर्णेवस्ति शहर में बुकोवियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में मबीबीएस फर्स्ट ईयर का छात्र है।
यूक्रेन में युद्ध छिड़ने के पश्चात भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रयास से आशीष गिरी बीते 27 फरवरी 2022 को अपराह्न 3:00 बजे सकुशल अपने घर वापस लौट आए। आशीष कुमार ने जिलाधिकारी को यूक्रेन से घर वापसी तक अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि कितने कष्ट एवं परेशानी सहकर वे सकुशल अपने घर वापस लौटे हैं। भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा सहायता कार्यों एवं उपलब्ध कराई गई बेहतर सुविधा के लिए आशीष गिरी ने बहुत-बहुत बधाई दी।
वे अपने माता-पिता, भाई-बहन एवं सगे संबंधी से मिलकर बहुत प्रसन्न है। मौके पर सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीपीआरओ, अंचलाधिकारी मोतिहारी सदर, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…