मोतिहारी/राजन द्विवेदी। राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर मोतिहारी समाहरणालय गेट के पास स्थित गांधी मूर्ति के पास से बाल श्रम के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए जनजागरूकता रथ एवं साइकिल रैली को रवाना किया गया।
रैली को सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव, जिला श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, डीईओ संजय कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के निदेशक ममता झा, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक धीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विनीता सिन्हा, सदर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जूली कुमारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रथ एवं साइकिल रैली को रवाना किया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर स्वरूप डी, केबीसी के विजेता सुशील कुमार, सेव द चिल्ड्रन, चाइल्डलाइन मोतिहारी, प्रथम संस्था की टीम एवं सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शामिल हुए। श्रम अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं सभी नागरिकों से बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं करने के संबंध में एक शपथ पत्र भरवाया। साथ ही शपथ भी दिलाई कि वे अपने घर में तथा अपने समाज में किसी भी बाल श्रमिकों से काम नहीं करवाएंगे और ना ही किसी को काम करने देंगे।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, पुलिस उपाधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी ने गांधी मूर्ति से बलुआ चौक होते हुए वापस समाहरणालय गेट तक साइकिल चलाकर बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता एवं चेतना जागृत करने का कार्य किया।
इसके बाद सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों एवं सेव द चिल्ड्रेन, प्रथम संस्था , चाइल्डलाइन मोतिहारी ने मोतिहारी शहर के सभी बाजारों में घूम घूम कर सभी नियोजकों से बाल श्रमिकों से कार्य नहीं कराने के संबंध में शपथ पत्र भरवाया। साथ ही बाल श्रम नियोजित नहीं करने से संबंधित पोस्टर और बैनर चिपकाए गए। वहीं जनजागरूकता रथ पूरे शहर में घूम-घूमकर ऑडियो के माध्यम से लोगों से बाल श्रमिकों को नियोजित नहीं करने के संबंध में लगातार अपील की गई।
श्रम अधीक्षक ने बताया कि जिले के सभी नियोजक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके दुकान या प्रतिष्ठान में किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं किया जाए। अन्यथा ऐसे नियोजकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा यह भी बताया गया जल्दी ही अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर के नेतृत्व में मोतिहारी सदर क्षेत्र में बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए सघन धावा दल अभियान चला कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि बाल श्रम हमारे सभ्य समाज के लिए एक अभिशाप है। समाज के सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने घर में और बाहर भी किसी दुकान प्रतिष्ठान में किसी भी बाल श्रमिकों से काम नहीं होने दें और यदि ऐसा वह पाते हैं तो कृपया इसकी सूचना श्रम अधीक्षक कार्यालय को या 1098 टोल फ्री नंबर पर जरूर दें।
यह भी पढ़ें…