चंपारण : प्रीकॉशन डोज लेने में नहीं करें आनाकानी, कोरोना से बचने के लिए प्रीकॉशन डोज जरूरी

पश्चिमी चंपारण बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। सरकार व स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना टीकाकरण कराया गया, जिसकी  बदौलत कोविड के कई वैरियंट से लोगों को सुरक्षित रखा जा सका है- इसलिए कोविड का प्रीकॉशन डोज लेने में आनाकानी न करें, बल्कि सही समय पर प्रीकॉशन डोज जरूर लें- यह कहना है पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार का। उन्होंने बताया कि कोविड की तीसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है। परन्तु अब चौथी लहर की आशंका पुनः दिखाई दे रही है। अब जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि इस बार कोरोना के मरीज उतने गंभीर नहीं हो रहे हैं और आसानी से घर बैठे ठीक हो जा रहे हैं। निसंदेह यह कोविड टीकाकरण का परिणाम है। कोविड टीकाकरण कराए व्यक्ति पर इसके लक्षण कमजोर हो जाते हैं।

तीनों टीका लेने पर होंगे कोरोना से सुरक्षित-

एसीएमओ डॉ. रंजीत राय ने बताया कि- सही समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जा रहे तीनों टीका लेने पर कोरोना से पूर्ण रूप से सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनका समय पूरा  हो गया है और वे प्रीकॉशन डोज नहीं लिए हैं। ऐसे लोगों से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द प्रीकॉशन डोज लें और खुद के साथ परिवार को भी सुरक्षित करें।

मास्क जरुर लगायें-

जिला अनुश्रवण पदाधिकारी भानू शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ खुद की सुरक्षा करना हमारे हाथ में है। कई बार लोग बाजारों में खरीदारी करने भीड़ भाड़ में बिना मास्क के जाते हैं। ऐसे में उनके संक्रमित होने का ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे लोगों को कोविड से बचाव के लिए साफ स्वच्छ मास्क का प्रयोग करना चाहिए।