चंपारण : 12 जून को होगा रेडक्रास सोसायटी मोतिहारी का चुनाव

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/बीपी प्रतिनिधि। मोतिहारी रेडक्रॉस सोसायटी के शासी निकाय चुनाव को लेकर आगामी 12 जून 2022 को मोतिहारी सर्किट हाउस के समीप स्थित लुठाहां मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर सभी मतदाता स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में मतदान करेंगे। यहां सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

उक्त बातें आज गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन में रेडक्रॉस सोसायटी चुनाव में शामिल सभी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ सह निर्वाचन अधिकारी सौरभ सुमन यादव ने कही। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

एक बैलेट में तीन अलग अलग उम्मिदवारों के खाने होंगे। पहले खाने में 01-21 दूसरे खाने में 22 से 42 एवं तीसरे खाने में 43 से 63 उम्मीदवार के नाम होंगे। जिसके सामने बने बाक्स में (×) चिन्ह लगा कर मतदान करना है। एक व्यक्ति अधिकतम 15 उम्मीदवारों को ही अपना वोट करेंगे। 15 से अधिक वोट करने वाले के मत पत्र को अवैध माना जाएगा।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/politics/bihar-lok-janshakti-party-ram-vilas-started-membership-drive/