मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की मौजूदगी में जिला निरीक्षण समिति ने जिले में संचालित सभी बाल देखरेख संस्थानों (पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह, बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान) का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी ने बच्चों के रहन-सहन की सुविधा, किचेन की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता आदि को उन्होंने स्वयं देखा और स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संस्थानों में डॉक्टर्स एवं शिक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित करें। मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, डीपीओ आईसीडीएस, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…