चंपारण : सन साइन कंपनी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों की संपत्ति हुई राख

बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गयी। शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। बीती देर रात लगी आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची छह दमकल की गाड़ियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित सन साइन इंटरनेशनल कंपनी का गोदाम है। रक्सौल नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र राकेश कुमार की कम्पनी के इस गोदाम से खाद्य तेल, बेकरी और मैदा का खुदरा और थोक सप्लाई का कारोबार होता है। कम्पनी का कारोबार बिहार, यूपी समेत देश के कई राज्यों तक फैला था। कम्पनी के गोदाम में बीती रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में करोड़ों के सामान राख हो गए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

गोदाम में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ हीं रामगढ़वा से फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई। लेकिन आग की भयावहता के आगे दमकल कर्मियों का प्रयास विफल होता जा रहा था। उसके बाद अरेराज, छौड़ादानो, मोतिहारी समेत कई जगहों से फायर बिग्रेड की छह गाड़ियां बुलाई गईं। फायर बिग्रेड की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें…