एक देशी कट्टा, एक गोली, तीन चोरी की बाइक बरामद, पांच मोबाइल व एक चाकू जब्त
Harsiddhi : हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह पंचायत के घोड़ाघाट पुल के पास से पुलिस ने अपराध व बाइक चोरी की योजना बनाते पांच बदमाशों को शनिवार की रात गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर ये गिरफ्तारी डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, पीएसआई रूबी कुमारी, विभा भारती व पुलिस टीम ने की। गिरफ्तार युवकों में मुफसिल थाने के गुलरिया का एकरामुल उर्फ गोरख, जहांगीर आलम व कटहां का एकराम आलम शामिल हैं। तुरकौलिया के जयसिंहपुर चिउटही के नंदलाल सहनी का पुत्र चंदन कुमार व राजाराम पुल मंझार के बृज किशोर सिंह का पुत्र विजय कुमार शामिल हैं।
इस बावत रविवार को थाने पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इन सभी बदमाशों का जमावड़ा उक्त जगह लगा हुआ था। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। एकरामुल उर्फ गोरख, चंदन कुमार व विजय कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य दो जहांगीर आलम व एकराम आलम वहां से फरार हो गए। इन्हें भी बाद में पकड़ लिया गया।
इनके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली, तीन चोरी की बाइक, पांच मोबाइल व एक चाकू बरामद कर जब्त कर लिया गया है। एकरामुल का पहले से मुफसिल थाने में बाइक लूट का मामला दर्ज है। वहीं थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारों पांचों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इनकी सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।