राष्ट्रीय लोक अदालत आज के दौर में लोगों की है जरूरत : दिनेश्वर प्रसाद
Motihari, Rajan Dwivedi : उम्र के 60 वर्ष के बाद सभी लोग सीनियर सिटीजन में आ जाते है। सरकार सीनियर सिटीजन के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई है। सीनियर सिटीजन का लाभ लेने के लिए सरकारी बेवसाइट पर आवेदन कर सीनियर सिटीजन कार्ड बनवा लें। उक्त बातें सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रायोजित विधिक जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने कही।
वहीं पैनल अधिवक्ता दिनेश्वर प्रसाद ने कहा कि सीनियर सिटीजन स्कीम 2022 के तहत सरकार ने एक तरफ जहां सीनियर सिटीजन के लिए बैंक से संबंधित कई सुविधाएं दी है। वहीं उनके भरण पोषण, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रेलवे में छूट आदि देने के लिए कानून भी बने है।
पैनल अधिवक्ता ने कहा कि आज के परिवेश में राष्ट्रीय लोक अदालत हम सभी की जरूरत बन गई है। 12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। जिसमें आप सभी अपने वादों का निपटारा समझौता के आधार पर करा सकते है। कार्यक्रम में पीएलभी सतेन्द्र कुमार, मिंकू देवी, सुनील सहनी, राजेश प्रसाद, उपेन्द्र मिश्र, राजू कुमार, मान चन प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।